menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
मेरी हर बात को

हसी में उड़ाते हो

हो नहीं जैसे तुम

बनके दिखाते हो

मेरी हर बात को

हसी में उड़ाते हो

हो नहीं जैसे तुम

बनके दिखाते हो

फिर भी तुमको

चाहु बेपनाह

बिन तुम्हारे जाती

है क्यूँ जान

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

हाँ कितनी मोहब्बत हैं तुमसे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

हाँ कितनी मोहब्बत हैं तुमसे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

क्यूँ रातों को जगना

आंशु बहाना

ख्यालों में तुझको

सोचते ही जाना

क्यूँ राहों पे तेरा

इंतज़ार करना

तेरे झूठे वादों पे

ऐतबार करना

दिल ये धड़कता क्यूँ नहीं

तेरे बिन लगता क्यूँ नहीं

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

हाँ कितनी मोहब्बत हैं तुमसे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

हाँ कितनी मोहब्बत हैं तुमसे

ये तुम कभी समझ ना पाओगे

Altro da Stebin Ben/Anjjan Bhattacharya/Kumaar

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti