menu-iconlogo
huatong
huatong
sunny-brown-kalyan-reh-gaye-aan-cover-image

Kalyan Reh Gaye Aan

Sunny Brownhuatong
slstegemanhuatong
Testi
Registrazioni
तू सफ़र मेरा, है तू ही मेरी मंज़िल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

तू मेरा खुदा, तू ही दुआ में शामिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

मुझे आज़माती है तेरी कमी

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

जूनून है मेरा, बनूँ मैं तेरे काबिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

ये रूह भी मेरी, ये जिस्म भी मेरा

उतना मेरा नही, जितना हुआ तेरा

तूने दिया है जो, वो दर्द ही सही

तुझसे मिला है तो ईनाम है मेरा

मेरा आसमां ढूंढें तेरी ज़मीं

मेरी हर कमी को है तू लाज़मी

ज़मीं पे ना सही, तो आसमां में आ मिल

तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल

माना की तेरी मौजूदगी से ये ज़िंदगानी महरूम है

Altro da Sunny Brown

Guarda Tuttologo