menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Shor-Gul

Swanand Kirkire/Ujjwal Kashyaphuatong
prittylilthing1187huatong
Testi
Registrazioni
शोर-ग़ुल नहीं होगा, नहीं होगा, नहीं होगा, मेरी जाँ

मैं हूँगी, तू होगा और होगा ख़ामोश आसमाँ

शोर-ग़ुल नहीं होगा, नहीं होगा, नहीं होगा, मेरी जाँ

मैं हूँगी, तू होगा और होगा ख़ामोश आसमाँ

मन ही मन में बुदबुदाती एक नदी सी बहा करेगी

अनजानी धुन गुनगुनाती आती-जाती हवा रहेगी

तेरी धड़कन क्या कहती है सुनूँगी तेरे सीने पे रख के कान

मैं हूँगी, तू होगा और होगा ख़ामोश आसमाँ

शोर-ग़ुल नहीं होगा...

तेरी उँगलियों में गूँथ लूँगी उँगलियाँ मेरी

तुझे गेसुओं से ढक कर के मैं कर लूँगी रात गहरी

तेरी उँगलियों में गूँथ लूँगी उँगलियाँ मेरी

तुझे गेसुओं में ढक कर के मैं कर लूँगी रात गहरी

फिर सर को झुका के हौले से मैं चूम लूँगी चाँद

मैं हूँगी, तू होगा और होगा ख़ामोश आसमाँ

शोर-ग़ुल नहीं होगा, नहीं होगा, नहीं होगा, मेरी जाँ

मैं हूँगी, तू होगा और होगा ख़ामोश आसमाँ

Altro da Swanand Kirkire/Ujjwal Kashyap

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti

Shor-Gul di Swanand Kirkire/Ujjwal Kashyap - Testi e Cover