menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Dou Pal

Taha Ghuatong
siikainen1huatong
Testi
Registrazioni
देखो इन्न दौ पल के राही हैं पंछी हम

कितने सालों से भागे हैं घूम से हम

आगे तूफान है बादल बरसें गे अब

लायें गे नायई खुशियाँ वो अपने संग

है ये रात अंधेरी नींध ना आए

धुन ये सर में घूमें बस

सुर ये दिल को क्यूँ मछलाए

दिल से बोलूं ईज़ी बृह

याद तेरी मुझ को सताए

लोवे इन थे टाइम ऑफ करोना ब्रो

क्यूँ तू मुझ से डोर होज़ाये?

ऐसे तो अब करऔ ना यो

तू कह दे

वक़्त से ले

लाऊँ गा आसमान से में तारे सारे

यान रहने पे हैं हम मरते क्यूँ?

ना खो जायें एक दूसरे में हम

देखो दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

देखो इन्न दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

देखो इन्न दौ पल के राही हैं पंछी हम

तेरी यादों में आज भी घूम बेते हम

सारे तूफ़ानों से लार के जी लें गे ये पल

आसमान में ढून्दें ख़ुसीयों के नये रंग

हन ये रात अकेली नींध ना आए

तन्हाई में मरते जायें

तेरी याद हम को तर्पाए

तू ही सिर्फ़ है ऐक हुंदर्ड

ख्वाबों में तू रोज़ आए

दिल में दर्द रोज़ बरता जाए

तेरी यादें आंप्लिफाइ

करोना गॉट मे फीलिंग लो

तू कह दे

वक़्त से ले

लाऊँ गा आसमान से में तारे सारे

यान रहने पे हैं हम मरते क्यूँ?

ना खो जायें एक दूसरे में हम

देखो दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

देखो इन्न दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

देखो दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

देखो दौ पल के राही हैं पंछी हम

पंछी हम, पंछी हम

Altro da Taha G

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti