menu-iconlogo
logo

Meri Shaadi Karwao

logo
Testi
S K R Music Director Welcomes You All

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ

अरे लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ

मैं कुंवारा कब तक बैठू बैंड मेरा बजवाओ

अरे जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ

मैं कुंवारा कब तक बैठू बैंड मेरा बजवाओ

अरे जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

Interlude

छैल छबीली मतवाली तू

बनेगी मेरी घरवाली तू

किस दिन मुझको कहेगी सुनो जी

कबसे तेरी दीवानी हूँ

तेरे दिल की मैं रानी हूँ

अभी से कह देती हूँ सुनो जी, सुनो जी

अरे दीवाने को और ना दीवाना बनाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ

मैं कुंवारा कब तक बैठू बैंड मेरा बजवाओ

अरे जैसे भी चलता है, चक्कर चलाओ

शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ ना

Interlude

तू नाज़ुक फूलों की डाली

तेरी हर इक अदा निराली

रूप तेरा है सबसे आला जी

जिस दिन तेरे घर आऊँगी

तुझ पे वारी मैं जाऊँगी

खुल जाएगा किस्मत का तालाजी तालाजी

अरे अरे जल्दी से ताले की चाबी घुमाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ, मेरी शादी करवाओ

Interlude

बस अब तुम मेरी हो जाओ

जल्दी से पंडित बुलवाओ

पटरी पे गाड़ी आ जाएँ जी

दिल के सब अरमान मिटा लो

मांग मेरी जल्दी भर डालो

अब तो मुझसे रहा न जाए जी

अरे अरे सुना है घर

मेरा आके बसाओ

मेरी शादी करवाओ,मेरी शादी करवाओ

मेरी शादी करवाओ ,मेरी शादी करवाओ

लाल चुनरिया वाली कोई घर मेरे भी लाओ

मैं कुंवारा कब तक बैठु बैंड मेरा बजवाओ

अरे जैसे भी चलता है चक्कर चलाओ

मेरी शादी करवाओ मेरी शादी करवाओ

हो शादी शादी करवाओ मेरी शादी करवाओ

Meri Shaadi Karwao di Udit Narayan/Swapna Awasthi - Testi e Cover