menu-iconlogo
huatong
huatong
Testi
Registrazioni
जो बीता है वो कल है

ये जो नया पल है, आ थाम ले इसे ज़रा

धीरे-धीरे संग तेरे दिन ये सँभलने लगा

जो सपने सँभाले, अब तेरे हवाले हैं

आ देख ले इन्हें ज़रा

बंधी साँसें इस तरह से कि मौसम बदलने लगा

मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू, मिला यूँ

खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू, खिला यूँ

मेरा है तू, मेरा

ओ, तेरी खुशबू लिए अब महका करूँ

तेरी आँखों से बातें करूँ

तेरी साँसों में धड़कनें अपनी सुनूँ

जी उठूँ

मेरी लकीरें अब हैं तेरे हाथों में

बन जाऊँ साया तेरा

मुस्कुराने का बहाना दे दूँ तुझे नया-नया

मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू, मिला यूँ

खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू, खिला यूँ

मेरा है तू, मेरा

मिला यूँ जैसे बिछड़ा ना तू, मिला यूँ

खिला यूँ जैसे बिगड़ा ना तू, खिला यूँ

मेरा है तू, मेरा (मेरा है तू, मेरा)

Altro da Yashita Sharma/Abhay Jodhpurkar

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti