menu-iconlogo
huatong
huatong
zaeden-socha-na-tha-cover-image

socha na tha

ZAEDENhuatong
ronandmaureenhuatong
Testi
Registrazioni
जाने क्यूँ तेरे ख़यालों में

दो मुलाक़ातों में मैं खो गया

जाने क्या बातों ही बातों में

कुछ तो बता मुझे, क्या हो गया

तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा

मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें

तेरा हुआ दिल मेरा

सोचा ना था, सोचा ना था

सोचा ना था, सोचा ना था

जाने क्या कहता है आँखों से

बैठा हूँ शामों में खुद से जुदा

तू लिखा है मेरी साँसों में

बहती हवाओं में यूँ हर जगह

तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा

मेरी ये आँखें तुझे ही तो चाहें

तेरा हुआ दिल मेरा

सोचा ना था, सोचा ना था

सोचा ना था, सोचा ना था

(सोचा ना था) तेरी ही यादों में बीते रातें

होने लगा मैं तेरा (सोचा ना था)

मेरी तो राहों में तू साथ जाए

जाता हूँ मैं अब जहाँ (मैंने सोचा ना था)

Altro da ZAEDEN

Guarda Tuttologo

Potrebbe piacerti