menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Din Dhal Gaya Hai Abto Jane

Aadesh Shrivastavahuatong
ravenmadd90huatong
歌詞
レコーディング
दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

कल कर लेना जानम तुम बाकी का प्यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

ठहरो ज़रा दो घड़ी, जान-ए-जाँ

अभी ठीक से तुमको देखा कहाँ

ठहरो ज़रा दो घड़ी, जान-ए-जाँ

अभी ठीक से तुमको देखा कहाँ

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

धड़कन से भी तेज़ अब तो घड़ियाँ ये चलने लगी हैं

धड़कन से भी तेज़ अब तो घड़ियाँ ये चलने लगी हैं

रुकने की अब बात यारा मुझको तो खलने लगी हैं

हम वक़्त को रोक लेंगे, सनम

तुम भी ज़रा रोको अपने क़दम

हम वक़्त को रोक लेंगे, सनम

तुम भी ज़रा रोको अपने क़दम

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

अपने दीवाने पे इतना क्यूँ तुम सितम कर रही हो?

अपने दीवाने पे इतना क्यूँ तुम सितम कर रही हो?

हम साथ है जब तुम्हारे, फिर किसलिए डर रही हो?

इस पल जो मैं जा ना पाई अगर

फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर

इस पल जो मैं जा ना पाई अगर

फिर ना कभी जा सकूँगी मैं घर

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

दिन ढल गया है, अब तो जाने दो यार

कल कर लेना जानम तुम बाकी का प्यार

क्यूँ जा रही हो? कर लो थोड़ा सा प्यार

क्यूँ जा रही हो? कर लो थोड़ा सा प्यार

Aadesh Shrivastavaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Din Dhal Gaya Hai Abto Jane by Aadesh Shrivastava - 歌詞&カバー