menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Chaand Baaliyan

Aditya Ahuatong
BUZZZz.huatong
歌詞
レコーディング
देखूँ मैं तुझे या देखूँ कुदरत के नज़ारे

मुश्किलों में है ये दिल मेरा

माना तेरी सूरत की है चाँदी १०० टक्का बिल्लो

मेरे दिल का सोना भी खरा

ये तेरी चाँद बालियाँ, है होंठों पे ये गालियाँ

ये तेरी चाँद बालियाँ, है होंठों पे ये गालियाँ

सोचने का मौका ना दिया, हाए

मैं तो तेरे पीछे हो लिया, हम्म

मैं तो तेरे पीछे हो लिया (होये, होये)

मैं तो तेरे पीछे...

Suit पटियाला तेरा, जूती अमृतसरिया

दिल कमज़ोर है मेरा

ਮੁੱਕ ਜਾਣੇ ਨਖਰੇ ਤੇਰੇ, ਮੇਰਾ ਇਸ਼ ਨਾਇਯੋੰ ਮਕਿਨਾ

ਪੱਕਾ ਹੈ promise ਜਤ ਦਾ

लड़े नैनो के पीछे (आहा)

वो दूर से मुझको खेंचे (ओहो)

लड़े नैनो के पीछे (हाँ जी)

तू दूर से मुझको खेंचे

डोर तू, पतंग मैं तेरा (हाए)

मैं तो तेरी छत पे जा गिर (म्म)

मैं तो तेरे पीछे हो लिया (होये, होये)

मैं तो तेरे पीछे...

Aditya Aの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ