menu-iconlogo
logo

Sajna

logo
歌詞
कोई लफ़्ज़ ही नहीं इस दुनिया में

कर दे जो ये बयां

तू क्या है मेरे लिए

मैंने मांगा था रब से

बस एक ही सितारा

बदले में दे दिया मुझको

तारों से भरा उसने आसमान ये सारा

ओ सजना मैं तेरा तू मेरी हो गई आ

हो गई आ हो गई आ हो गई आ

ओ सजना मैं तेरा तू मेरी हो गई आ

हो गई आ हो गई आ हो गई आ

म्हारी कोयल बैठी तोड़ले

मेहंदी ना रंग लई

परदेस उड़ी जाए रे

जो ने कोयल बैठी तोड़ले

मेहंदी ना रंग लई

परदेस उड़ी जाए रे

हो जानूं न जानूं तुझे के है मानूं

मारा दिल ना दरियानु छे किनारो

तेरी वाली आवतो मावते मारी रातो

मारे गीतों नो अनहद सहारो छे तू

तेरी और मैं चलूं

तेरी और मैं चलूं

तेरे संग मैं रहूं

तेरे संग मैं रहूं

चाहे बदले ये दुनिया बदले ज़माना

साथ ये निभाना

ओ सजना मैं तेरा तू मेरी हो गई आ

हो गई आ हो गई आ हो गई आ

ओ सजना तू मेरा मैं तेरी हो गई आ

हो गई आ हो गई आ हो गई आ

ओ डोली लेकर मैं आया सजना

मेहंदी के रंग में तेरे रंग जाऊं रे

डोली लेकर मैं आया सजना

मेहंदी के रंग में तेरे रंग जाऊं रे

Sajna by Aditya Gadhvi/Darshan Raval/Hansika Pareek - 歌詞&カバー