menu-iconlogo
logo

Tu Kahaan Hai?

logo
歌詞
तू जाने कैसे मेरे दिल में बैठा है

मैं उसमें डूबी ऐसी डूबी पता चला ना है

क्यूँ ना माने मेरा मॅन हरर वजह

जाने दो

क्यूँ ये खुद ही ख़ालीपन में करे यूँ

शोर

गुम्म होते सारे काले बादलों से ही

यह सुना है

तू कहाँ है

ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो

यूँ किया है

तू कहाँ है

मेरी नज़र से देखो ज़रा

तू ही तू दिखाई दे रहा है

दिल दस्तक दे अब कह रहा

ख्वाबों ने दी है रज़ा

गुम्म होते सारे काले बादलों से ही

यह सुना है

तू कहाँ है

ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो

यूँ किया है

तू कहाँ है

क्यूँ ना माने मेरा मॅन हरर वजह

जाने दो

क्यूँ ये खुद ही ख़ालीपन में करे यूँ

शोर

गुम्म होते सारे काले बादलों से ही

यह सुना है

तू कहाँ है

गुम्म होते सारे काले बादलों से ही

यह सुना है

तू कहाँ है

ढलती शामों ने तेरा ज़िक्र भी तो

यूँ किया है

तू कहाँ है

तू कहाँ है,तू कहाँ है

Tu Kahaan Hai? by Akanksha Sethi - 歌詞&カバー