menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Koi Jaye Toh Leh Aaye

Akasahuatong
nicole_farresterhuatong
歌詞
収録
आँखों में आँखें डाल के

करती हूँ तुझसे सवाल यह

पूरी क्यूँ होती ना यह ख्वाहिशें

दे दे तू मुझको जवाब यह

ऊ तेरी लाख दुआएँ माँगी

अब है यह दुहाई कहाँ की

मेरे पास नही है तू क्यूँ

क्यूँ पास मेरे तन्हाई

मै तो पिया की गली

मै तो पिया की गली

जिया भूल आई रे

वल्लाह कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

तू ही है नींदों..ख़यालों मे

दिल के सवालों..जवाबों मे

देखे नज़र जो भी तुझको यह

बहकी फिरे वो तो रातों मे

हा लाखों दिलों का नशा हूँ मै (वल्लाह)

जीने की सबकी वजह हूँ मै

देख के धड़कन जो रुक्क जाए

हुस्न-ए-हया की बला हूँ मै

केहदे जो तू तेरे दिल

मे है छिपा (वल्लाह)

तो थम जाए अफ़साना

मेरे इस दिल का

दिल को दिल से

इतना ना लगाने रे

मिट जाए परवाना

बनके इस दिल का

मै तो पिया की गली

मै तो पिया की गली

जिया भूल आई रे

कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

कोई जाए तो ले आए

मेरी लाख दुआएँ पाए

Akasaの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ