menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tu Hi Haqeeqat

Akdas Hayathuatong
stacyswhatuneedhuatong
歌詞
収録
आ तुझे इन बाहों में भरके

और भी कर लूँ मैं करीब

तू जुदा हो, तो लगे हैं

आता-जाता हर पल अज़ीब

इस जहाँ में है और ना होगा

मुझसा कोई भी ख़ुशनसीब

तूने मुझको दिल दिया है,

मैं हूँ तेरे सबसे करीब

मैं ही तो तेरे दिल में हूँ

मैं ही साँसों में बसूं

तेरे दिल की धड़कनो में

मैं ही हूँ, मैं ही हूँ

तू हमसफ़र, तू हमकदम

तू हमनवा मेरा

तू हमसफ़र, तू हमकदम

तू हमनवा मेरा हो हो हो हो हो हो हो हो

Akdas Hayatの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ