menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

चाँद तारों से कहो

अभी ठहरें ज़रा

चाँद तारों से कहो

की अभी ठहरें ज़रा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा

देखा जाए तो वैसे

अपने तो सारे पैसे

रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं

चेहरा है तेरा चंदा नैना तेरे सितारे

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

अंबार तक जाना ही फ़िज़ूल है

इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले

पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा

सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

हम से मोहब्बत है

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

जनाब-ए-अली

तो इक हिदायत है

जनाब-ए-अली

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

हम हैं ज़रा हट के

जनाब-ए-अली

रहना ज़रा बच के

Altamash Faridi/Amitabh Bhattacharya/Sachin-Jigar/Shadab Faridiの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ