menu-iconlogo
logo

Apne Piya Ki Main Toh Bani Re Joganiya ( From "Apne Piya Ki Main Toh Bani Re Joganiya - Zee Music Devotional ")

logo
歌詞
पिया चरण की भभूत रमाई

पहनी प्रीत की माला

अब काहे का डरना जग से

मन में हुआ उजाला

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

हँसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया

मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

सावरिया के रंग में चुनरिया रँगाऊँगी

चन्द्रमा का झुमका पहन पिया आउंगी

झन झन झांजे मोरि हो ओ

झन झन झांजे मोरी पैजनिया

मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया

तेरे लिए मैंने शर्म लाज छोड़ी रे

तेरे संग जोड़ी तो जगत सान्ग तोड़ि रे

तू है मोहन मेरा हो ओ

तू है मोहन मैं तेरी मोहनिया

मैं तो बनी रे जोगनिया

हँसी उड़ाये चाहे सारी दुनिया

मैं तो बनी रे जोगनिया

अपने पिया की मैं तो बनी रे जोगनिया