menu-iconlogo
logo

Vikram Title Track (Hindi)

logo
歌詞
आया जो नायक मेरा

दिखे आठों दिशा में दर्र

राम और रावण की तरह

यह है शक्ति का सागर

इसकी गाथा हर युग गये

ये अतुल्या अजय अरे कहलाए

इस की पहचान समुंदर है

ये जीत जुनून का सिकंदर है

आरंभ है अंत का

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

ःअःअःअःअ

विक्रम, विक्रम,

विक्रम,

विक्रम

विक्रम

विक्रम

विक्रम

विक्रम

आया जो नायक मेरा

दिखे आठों दिशा में दर्र

राम और रावण की तरह

यह है शक्ति का सागर

कभी पर्वत है कभी झरना है

लीडर है झूल्म से लड़ना है

तलवार झुका ना सकी उसको

राहों से हटा ना सकी उसको

इंसान न्ही वो है मोहसिन

यम के संग सैर करे निस दिन

आरंभ है अंत का

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

तकिता तक धीं तक धीं तक धीं

अःअःअःअ

विक्रम, विक्रम

विक्रम

विक्रम

विक्रम, विक्रम

विक्रम

विक्रम

Vikram Title Track (Hindi) by Anirudh Ravichander/Raqueeb Alam/Siddharth Mahadevan - 歌詞&カバー