menu-iconlogo
huatong
huatong
ankita-mishra-dil-sambhal-ja-zara-cover-image

Dil Sambhal Ja Zara

Ankita Mishrahuatong
megaelectronicsltdhuatong
歌詞
収録
जीने भी दे दुनिया हमें

इलज़ाम ना लगा

एक बार तो करते हैं सब

कोई हसीं ख़ता

वरना कोई कैसे भला

चाहे किसी को बेपनाह

ऐ ज़िंदगी तू ही बता

क्यों इश्क़ है गुनाह

जीने भी दे दुनिया हमें

इलज़ाम ना लगा

एक बार तो करते हैं सब

कोई हसीं ख़ता

ऐसा क्यूँ कर हुआ

जानू ना मैं जानू ना

हो दिल संभल जा ज़रा

फिर मोहब्बत करने चला है तू

दिल यहीं रुक जा ज़रा

फिर मोहब्बत करने चला है तू

जिस राह पे है घर तेरा

अक्सर वहाँ से हाँ मैं हूँ गुज़रा

शायद यही दिल में रहा

तू मुझको मिल जाए क्या पता

क्या है ये सिलसिला

जानू ना मैं जानू ना

हो दिल संभल जा ज़रा

फिर मोहब्बत करने चला है तू

खुद से ही करके गुप्तगू

कोई कैसे जीये

इश्क़ तो लज़्मी सा है

ज़िंदगी के लिए

दिल क्या करे दिल को अगर

अच्छा लगे कोई

झूठा सही दिल को मगर

सच्चा लगे कोई है है है हु

Ankita Mishraの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ