menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
दिल वही सुकून ढूंढे

वैसा ही क़रार माँगे

दिल वही सुकून ढूंढे

वैसा ही क़रार माँगे

जो कुदरत ने बिखेरे थे

बस मेरी राहों में

और किस्मत ने सजाये थे

मेरी निगाहों में

जाने अब कहाँ मिलेगा

कहाँ छुपा होगा

मिल जाता तो रख लेता मैं

अपनी पनाहों में

वो सुकून शायद मुझसे ही है

मुझ में ही था और मुझ में ही है

सुकून सुकून सुकून

गा री गा मा गा सा मा रा मी दा नी सा

झांक लूँ खुद में ज़रा सब कुछ है अंदर मेरे

लहरों पे मिलता नहीं जो गहरे समंदर मिले

महसूस होगा मुझे जब खुद को पहचानूँगा

दिल के अंदर देख कर अपनी रूह को जानूँगा

डूबेगा डूबेगा

डूबेगा तो तर जाएगा

हर ज़रा मेरा

वरना तड़प के ही गुज़रेगा

रोज़ मरना मेरा

क्या मैंने कभी किया है

थोड़ा इश्क़ भी खुद से

मिल जाएगा फिर जो ढूँढता हूँ

मैं दर-ब-दर कबसे

वो सुकून शायद मुझसे ही है

मुझ में ही था और मुझ में ही है

वो सुकून शायद मुझसे ही है

मुझ में ही था और मुझ में ही है

सुकून सुकून

सुकून सुकून

वो सुकून मुझसे है

मुझ में है सुकून सुकून (सुकून)

पा दा नि सा मा गा मा दा नि

दा मा दा सा नी सा

सुकून सुकून सुकून सुकून

सा सा नि नि सा पा नि सा ध रे सा नी

गा री गा मा गा सा मा रा मी दा नी सा मा नी

सुकून

सुकून

सुकून

सुकून ग रे मा गा सुकून

Arijit Singh/Salim–Sulaiman/Shraddha Panditの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ