menu-iconlogo
huatong
huatong
armaan-malikrashmi-virag-bol-do-na-zara-unplugged-cover-image

Bol Do Na Zara Unplugged

Armaan Malik/Rashmi Viraghuatong
sopotnicahuatong
歌詞
収録
इतनी मोहब्बत करो ना

मैं डूब ना जाऊँ कहीं

वापस किनारे पे आना

मैं भूल ना जाऊँ कहीं

देखा जबसे है चेहरा तेरा

मैं तो हफ़्तों से सोया नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मैं किसी से कहूँगा नहीं

हमारी कमी तुमको महसूस होगी

भीगा देंगी जब बारिशें

मैं भर कर के लाया हूँ, आँखों में अपनी

अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें

रूह से चाहने वाले आशिक

बातें जिस्मों की करते नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

बोल दो ना ज़रा

दिल में जो है छिपा

मैं किसी से कहूँगा नहीं

la ra la la ra la

मैं किसी से कहूँगा नहीं

la ra la hmm

मैं किसी से कहूँगा नहीं

मैं किसी से कहूँगा नहीं

Armaan Malik/Rashmi Viragの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ