menu-iconlogo
huatong
huatong
asha-bhosleshamshad-begum-kajra-mohabbat-wala-cover-image

Kajra Mohabbat Wala

Asha Bhosle/Shamshad Begumhuatong
oduplechanhuatong
歌詞
収録
कजरा मुहब्बत वाला

अँखियों में ऐसा डाला

कजरे ने ले ली मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे

लेकिन मैं तेरे पीछे

अपना बना ले मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मुहब्बत वाला

अँखियों में ऐसा डाला

कजरे ने ले ली मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

आई हो कहाँ से गोरी

आँखों में प्यार ले के

आई हो कहाँ से गोरी

आँखों में प्यार ले के

चढ़ती जवानी की ये

पहली बहार ले के

दिल्ली शहर का सारा

मीना बाज़ार ले के

दिल्ली शहर का सारा

मीना बाज़ार ले के

झुमका बरेली वाला

कानों में ऐसा डाला

झुमके ने ले ली, मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे

लेकिन मैं तेरे पीछे

अपना बना ले मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

मोटर ना बंगला मांगूँ

झुमका ना हार मांगूँ

मोटर ना बंगला मांगूँ

झुमका ना हार मांगूँ

दिल को जलाने वाले

दिल का क़रार मांगूँ

संईया बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार मांगूँ

संईया बेदर्दी मेरे थोड़ा सा प्यार मांगूँ

क़िस्मत बना दे मेरी

दुनिया बसा दे मेरी

कर ले सगाई मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मुहब्बत वाला

अँखियों में ऐसा डाला

कजरे ने ले ली मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

जब से है देखा तुझको

हो गये ग़ुलाम तेरे

जब से है देखा तुझको

हो गये ग़ुलाम तेरे

अपना बना ले गोरी आएंगे काम तेरे

अपना ये जीवन सारा

लिख देंगे नाम तेरे

अपना ये जीवन सारा

लिख देंगे नाम तेरे

कुर्ता ये जाली वाला

उस पर मोतियन की माला

कुर्ते ने ले ली मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

दुनिया है मेरे पीछे

लेकिन मैं तेरे पीछे

अपना बना ले मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

कजरा मुहब्बत वाला

अँखियों में ऐसा डाला

कजरे ने ले ली मेरी जान

हाये रे मैं तेरे क़ुरबान

Asha Bhosle/Shamshad Begumの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ