menu-iconlogo
huatong
huatong
attaullah-khan-esakhelvi-tujhe-bhulna-to-chaha-cover-image

TuJhe Bhulna To Chaha

Attaullah Khan Esakhelvihuatong
ssboyshuatong
歌詞
収録
तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भुला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भुला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भुला न पाये

जितना भुलाना चाहा जितना भुलाना चाहा,

तुम उतना याद आये,

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

जितना भुलाना चाहा जितना भुलाना चाहा,

तुम उतना याद आये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

गुजरे जमाने संग दिल,

देखी न तेरी सूरत

गुजरे जमाने संग दिल,

देखी न तेरी सूरत

दिल को सता रहे हैं,

तेरे प्यार की जरुरत,

आए जबभी याद तेरी,आए जब भी याद तेरी

मेरी नींद रुठ जाये,

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तूने कदर न जाना,

अनमोल चाह्तों का

तूने कदर न जाना,

अनमोल चाह्तों का

खाया है मैंने धोखा,तुझसे मोहब्बतों का

अल्लाह करे ये धोखा,अल्लाह करे ये धोखा

तू भी किसी से खाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

मेरे दिल में रह गए हैं,

अरमाँ मचल मचल कर,

मेरे दिल में रह गए हैं,

अरमाँ मचल मचल कर

खुशियों के सारे सामां,

अश्कों में बह गये हैं

आने का वादा करके,आने का ववादा करके

तुम लौट के न आये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

तुझे भूलना तो चाहा,

लेकिन भूला न पाये

Attaullah Khan Esakhelviの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ