menu-iconlogo
huatong
huatong
bunnyhunnysagar-tu-hain-toh-cover-image

Tu Hain Toh

Bunny/Hunny/Sagarhuatong
atifkhan1huatong
歌詞
収録
आ आ आ आ आ

कोई नहीं मेरा जरूरत तेरी

लागे ना जिया देखूं ना जो सूरत तेरी

तू है तो दिल धड़कता है

तू है तो सांस आती है

तू ना तो घर घर नहीं लगता

तू है तो डर नहीं लगता

तू है तो ग़म ना आते हैं

तू है तो मुस्कुराते हैं

के तेरे बिन सो नहीं सकते

किसी के हो नहीं सकते

तू है तो हां तू है तो आ

तुझसे मेरा जीना मरना

जान तेरे हाथ में

सौ जनम भी कम क्यों लागे

लागे तेरे साथ में

मैं मुसाफ़िर तू मुसाफ़िर

इस मोहब्बत के सफ़र में

दो अकेले रोएं मिलके

मिलके दोनों रब के घर में

साथ तेरे ना सफ़र

वो सफ़र नहीं लगता

तू है तो दिल धड़कता है

तू है तो सांस आती है

तू ना तो घर घर नहीं लगता

तू है तो डर नहीं लगता

तू है तो ग़म ना आते हैं

तू है तो मुस्कुराते हैं

के तेरे बिन सो नहीं सकते

किसी के हो नहीं सकते

तू है तो

है अगर ये ख्वाब तो

फिर नींद ना टूटे कभी

सांस छूटे हाथ से

पर हाथ ना छूटे कभी

मैं नासमझ नादान हूं

आके मुझको थाम ले

लागे मुझको रब बुलाए

जब तू मेरा नाम ले

तू समंदर गहरा है

सागर नहीं लगता

तू है तो दिल धड़कता है

तू है तो सांस आती है

तू ना तो घर घर नहीं लगता

तू है तो डर नहीं लगता

तू है तो ग़म ना आते हैं

तू है तो मुस्कुराते हैं

के तेरे बिन सो नहीं सकते

किसी के हो नहीं सकते

तू है तो हां

Bunny/Hunny/Sagarの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ