menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jhaag

Chaar Diwaarihuatong
rewillimshuatong
歌詞
レコーディング
आँखें बंद कर, सजना

अब कानों में बक-बक कर ना

आके पास मोहे चुप कराने लगी

बोलूँ तुझे पाँव से सर तक चखना

आँ, मेरा काम है फँसना

आँ, तुझे होंठों पे रखना

आँ, तू मुझे पीती जाए

अंत में मेरा कुछ ना बचना

मेरी भोली गूँगी

मेरी बातें तू ना सुनती

तेरे सर पे लगाऊँ निशाना

फिर से मेरी गोली चूकी

आँ, मेरा सूरज तू थी

चमका मैं, चंद्रमुखी

आँ, तुझे चाँद से ताड़ूँ

पर सूरज पे लगे दाग ना

आँ, हाय, मेरा ताकना

हाय, तेरा ताकना

तू मुझे पीती जाए

प्राणों में बचे झाग ना

हाय, मेरा ताकना

ऊपर से तेरा ताकना

तू मुझे पीती जाए

प्राणों में बचे झाग ना

दुनिया की खिड़की

आँखें बंद कर ली पर दिखती

क्यूँ तू सस्ते में बिकती?

क्यूँ ना ठेके पे टिकती?

कितनी चढ़ गई, हाय

चलता था मैं लंगड़ाया

ज़ुबान पे बूँद बस एक गिर जाए

तुझको लेने मैं आया, ऐसे देख ना

देख, आँखें ना सेंकता

लारें छोड़ूँ तो कुत्ते सा रेंगता

तुझे देखता औरों के होंठों पे

आँसू मैं घेरता, रागें मैं छेड़ता

आँ, जज़्बातों से खेल ना

शराब से पाप का मेल ना

आँ, धरती से पुकारूँ

पर सूरज पे लगे दाग ना

आँ, हाय, मेरा ताकना (मेरा, मेरा, मेरा)

हाय, तेरा ताकना (तेरा, तेरा, तेरा)

तू मुझे पीती जाए

प्राणों में बचे झाग ना

हाय, मेरा ताकना (मेरा, मेरा, मेरा)

ऊपर से तेरा ताकना (ऊपर से तेरा, तेरा)

तू मुझे पीती जाए

प्राणों में बचे झाग ना

ए, तू मुझे पीती जाए

तू मुझे पीती जाए

तू मुझे पीती जाए

Ah-ha

Chaar Diwaariの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ