menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
करता हूँ तुझमें दिन गुज़र मैं

करता हूँ तुझमें शब बशर

करता हूँ तुझमें ही सहर में

जीता हूँ तुझको देखकर

दिल तेरे बिन ठहरा सा है

तू धड़कनों का है सफ़र

काँटों भरा हर रास्ता

फूलों की है तू रहगुज़र

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

जान-ओ-दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ

साथ तेरा जब से है मुझको मिला

वक़्त की शाखों पे हैं हर पल खिला

ज़िन्दगी से अब नहीं कोई गिला

जितना है तू, उतना हूँ मैं

ना कुछ ज़्यादा, ना हूँ कम

तुझसे शुरू होता हूँ मैं

होता हूँ तुझपे ही ख़तम

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

जान-ओ-दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ

मैंने तुझको इस तरह से है जिया

आंधियों में जैसे जलता है दीया

इश्क़ से हर फ़ासलें को तय किया

जो थे जुदा, हमसे खफ़ा

लमहें वो सारे कट गएँ

तुम मिल गए बनके सुबह

जो थे अँधेरे हट गएँ

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

जान-ओ-दिल के दरमियाँ है, दरमियाँ तू, हाँ

जावेदाँ है, इश्क़ तुझसे जावेदाँ है

तुझमें ही दिल उड़ रहा है, आसमाँ तू, हाँ

Chirantan Bhatt/KK/shakeel azmi/Suzanne D'Melloの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ