menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tera Mera Pyar Amar

Deepika Padukonehuatong
quiltinthingsforyouhuatong
歌詞
レコーディング
तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

मेरे जीवन साथी बता दिल क्यों धड़के रह-रह कर

क्या कहा है चाँद ने जिसको सुनके चाँदनी

हर लहर पे झूमके क्यों ये नाचने लगी

चाहत का है हरसू असर फिर क्यों मुझको लगता है डर

तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

कह रहा है मेरा दिल अब ये रात न ढले

खुशियों का ये सिलसिला ऐसे ही चला चले

तुझको देखूँ देखूँ जिधर फिर क्यों मुझको लगता है डर

तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

है शबाब पर उमंग हर खुशी जवान है

मेरी दोनों बाहों में जैसे आस्मान है

चलती हूँ मैं तारों पर फिर क्यों मुझको लगता है डर

तेरा मेरा प्यार अमर फिर क्यों मुझको लगता है डर

मेरे जीवन साथी बता दिल क्यों धड़के रह-रह कर

Deepika Padukoneの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ