menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Samaa Samaa Hai Pyar Ka

Deepika Padukonehuatong
raymond.terhunehuatong
歌詞
レコーディング
समा है ये प्यार का

किसी के इंतज़ार का

दिल ना चुराले कहीं मेरा

मौसम बहार का

ये समा

समा है ये प्यार का

किसी के इंतज़ार का

दिल ना चुराले कहीं मेरा

मौसम बहार का

बसने लगे आँखों में

कुछ ऐसे सपने

बसने लगे आँखों में

कुछ ऐसे सपने

कोई बुलाए जैसे

नैनों से अपने

नैनों से अपने

ये समा

समा है दीदार का

किसी के इंतज़ार का

दिल ना चुराले कहीं मेरा

मौसम बहार का

हूँ हु हूँ हूँ हु हूँ

मिलके खयालों में ही

अपने बलम से

मिलके खयालों में ही

अपने बलम से

नींद गवाली अपनी

मैंने क़सम से

मैंने क़सम से

ये समा

समा है खुमार का

किसी के इंतज़ार का

दिल ना चुराले कहीं मेरा

मौसम बहार का

में तो हु सपनो के राजा की रानी

में तो हु सपनो के राजा की रानी

सच हो न जाए ये झूठी कहानी

झूठी कहानी

यह समां

समां हैं इक़रार का

किसीके इंतज़ार का

दिल न चुरा ले कही मेरा

मौसम बहार का

यह समां

समां हैं यह प्यार का

हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ हूँ

Deepika Padukoneの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ