menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan

Devotional Songhuatong
migelmartineshuatong
歌詞
レコーディング
हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

दुखियों के तुम भाग्यविधाता

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

दुखियों के तुम भाग्यविधाता

सियाराम के काज संवारे

सियाराम के काज संवारे

मेरा कर उद्धार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी

तुम पर रीझे अवधबिहारी

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी

तुम पर रीझे अवधबिहारी

भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे

भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे

कर दुखों से पार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

जपूँ निरंतर नाम तिहारा

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

जपूँ निरंतर नाम तिहारा

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे

भव सागर से तार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

पवनसुत विनती बारम्बार

Devotional Songの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Hey Dukh Bhanjan Maruti Nandan by Devotional Song - 歌詞&カバー