menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Ye Mard Bade Dil Sard

Duethuatong
nollee80huatong
歌詞
レコーディング
कलाकार : जमुना, मीना कुमारी

एवं जैमिनि गणेशन

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द ना धोखा खाना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

गायक : लता मंगेशकर, रफ़ी साहब

होते हैं छोटे दिल के

लम्बी ज़ुबान वाले

देते हैं माल खोटा ऊँची दुकान वाले

होते हैं छोटे दिल के

लम्बी ज़ुबान वाले

देते हैं माल खोटा ऊँची दुकान वाले

छोटा मुँह और बात बड़ी ये है दस्तूर पुराना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द ना धोखा खाना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

फ़िल्म : मिस मेरी (1957)

ग़ुस्सा ग़ुरूर लड़ना

नारी की भूल है ये

ठण्डा मिज़ाज रखना पहला असूल है ये

ग़ुस्सा ग़ुरूर लड़ना

नारी की भूल है ये

ठण्डा मिज़ाज रखना, पहला असूल है ये

बात पते की कहता हूँ मैं चाहे कहो दीवाना

मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द चलो जी माना

मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

गीतकार : राजिन्दर कृषण

बात पते की है ये

मानो जो मेरा कहना

अच्छा है आग से तो दूर ही दूर रहना

बात पते की है ये

मानो जो मेरा कहना

अच्छा है आग से तो दूर ही दूर रहना

झूठी इनकी ज़ात बड़ी ये है दस्तूर पुराना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द ना धोखा खाना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

संगीतकार : हेमंत कुमार

दुनिया के साथ चलो

नया ज़माना है ये

मर्दों को दोष देना राग पुराना है ये

दुनिया के साथ चलो

नया ज़माना है ये

मर्दों को दोष देना, राग पुराना है ये

झूठी इनकी ज़ात कहो या कहो इन्हें दीवाना

मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द ना धोखा खाना

मीठी मीठी बतियों में भूल के ना आना

ये मर्द बड़े दिल सर्द बड़े

बेदर्द चलो जी माना

मर्दों का फिर भी ग़ुलाम है ज़माना

thanks

Duetの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ

Ye Mard Bade Dil Sard by Duet - 歌詞&カバー