menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

तन में कूवत नहीं

Ernest Mallhuatong
Roshankumart_star742huatong
歌詞
収録
🎶 Uploaded by Roshan🎶

From 👉GWALIOR (M.P)👈

🙏जय मसीह की 🙏

तन में कूवत नही मन भी मैला सा है

ए खुदावन खुदा आ मुझे थाम ले

तन की कूवत है तू मन की शक्ति है तू

ए शहे दो जहाँ आ मुझे थाम ले

तन में कूवत नही

🎵Music🎵

भारी भारी कदम उखड़े उखड़े से दम

अपने अपने नही खुल गए सब भरम

भारी भारी कदम उखड़े उखड़े से दम

अपने अपने नही खुल गए सब भरम

रहम कर पाक कर रूह के मसा से भर

हे तेरा आसरा आ मुझे थाम ले

तन में कूवत नही

🎵Music🎵

वल वले क्या हुए आशियां लुट गए

अश्क थमते नहीँ आसरे छूट गए

वल वले क्या हुए आशियां लुट गए

अश्क थमते नहीँ आसरे छूट गये

हुक दिल से उठी अपना चेहरा दिखा

बक्श दे हर गुनाह आ मुझे थाम ले

तन में कूवत नही

🎵Music🎵

जोरे बाजू है तू तू ही संगीत है

जिस्म औऱ जाँ की शिफा तू मेरा गीत है

जोरे बाजू है तू तू ही संगीत है

जिस्म औऱ जाँ की शिफा तू मेरा गीत है

तूने सुन ली दुआ शुक्रिया शुक्रिया

हां तू ही है खुदा आ मुझे थाम ले

तन में कूवत नही मन भी मैला सा है

ए खुदावन खुदा आ मुझे थाम ले

तन की कूवत है तू मन की शक्ति है तू

ए शहे दो जहाँ आ मुझे थाम ले

🙏 God bless you🙏

Ernest Mallの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ