menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

ये मुझे गिराते हैं क्यों अक्सर

जो खुद को उठा भी नहीं सकते

ये रिश्ता बनाते ही क्यों हैं जब

रिश्ता निभा ही नहीं सकते

जीना तो पड़ता है सबके लिए

जल्दी तो मर भी नहीं सकते

बेगानों से तुम लड़ सकते हो

अपनों से तो लड़ भी नहीं सकते

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

बचपन भी कितना सुहाना था

बस माँ को गले से लगाना था

तकलीफें जितनी भी हों चाहे

थोड़ा रोना था और भूल जाना था

रास्ते वही हैं सफर है वही

किसी को किसी की कदर ही नहीं

आए हैं शहरों में बेकार हम

गाँव में ही रह जाना था

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

बनाने वाले तूने क्या कर दिया

भाई से भाई झगड़ता है

पैसा नहीं है जिस शक़्स पे

हर शख्स उसी से अकड़ता है

जिंदगी तेरा है कर्ज बड़ा

ये कर्ज चुकाना पड़ता है

मिली मुफ्त में जिंदगी तू मगर

पैसा कमाना पड़ता है

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

जिंदगी तू आना एक शाम मिलेंगे

तुझसे ही तेरी शिकायत करेंगे

Fukra Insaan/Tony Kakkarの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ