menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Abhi Hum Kahaan Hain

Fuzönhuatong
sam4135219huatong
歌詞
収録
अभी हम कहा थे, अभी हम कहा है

वो राहे कहा है, कहा वो निशान है

सारे लम्हे एक पल है, और कुछ भी नही

आज थे जो अब वो कल है, और कुछ भी नही

आगे अभी हम कहा थे, अभी हम कहा है

वो राहे कहा है, कहा वो निशान है

सहारे से टूटा हुआ है सहारा

किनारे से डूबा हुआ है किनारा

मोहब्बत पे हसणे को जी चाहता है

किसी ने बुलाया, किसी ने पुकारा

हमे जिंदगी ने मारा

अभी हम कहा थे, अभी हम कहा है

वो राहे कहा है, कहा वो निशान है

तुम्हारी कहानी, हमारी कहानी

बड़ी हो चुकी है ये बाते पुरानी

वही एक तुम हो, वही एक मै हू

तेरी जिंदगानी, मेरी जिंदगानी तो बस

एक जैसी फानी

आगे अभी हम कहा थे, अभी हम कहा है

वो राहे कहा है, कहा वो निशान है

सारे लम्हे एक पल है, और कुछ भी नही

आज थे जो अब वो कल है, और कुछ भी नही

अभी हम कहा थे, अभी हम कहा है

वो राहे कहा है, कहा वो निशान है

Fuzönの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ