menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
収録
आती है वो ऐसे चल के जैसे जन्नत में रहती है

देखती है सबको ऐसे जैसे सबको वो सहती है

पर ग़ुस्से में जो आए और आँखें वो दिखलाएँ

लड़ते-लड़ते ग़लती से मुस्काए

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

करती हूँ जब उससे बातें, लगता है सोने वाला है

सो के जब-जब भी वो जागे, लगता है रोने वाला है

पर चुपके से वो आए, बिना नींद से मुझे जगाए

ले बाँहों में और ख़ुद ही गिर जाए

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

हाँ, वो ना-ना करती है

हाँ, बड़ा अकड़ती है

हाँ, थोड़ी सी ज़िद्दी है

हाँ, अकल से पिद्दी है

जाते हैं सब बाएँ, दाएँ वो जाती है

टेढ़ी इन बातों से मुझको सताती है

हर वक़्त से पहले आना, सुनना ना कोई बहाना

पर देखना मेरा रस्ता रोज़ाना

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

हाँ, picture में रोता है

हाँ, खुले मुँह सोता है

हाँ, ज़रा नालायक है

हाँ, पिटने के लायक है

जाने क्या कहता है, जाने क्या करता है

सोफ़े पे चढ़ता है, पर्दों से लड़ता है

जब करने लगे सफ़ाई, समझो कि शामत आई

फिर थक के जब लेता है अंगड़ाई

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

हाँ, थोड़ी अलग सी है

हाँ, थोड़ी ग़लत सी है

हाँ, थोड़ा अलग सा है

हाँ, थोड़ा ग़लत सा है

ऐसी भी होगी वो, ऐसा ना सोचा था

हाँ, ऐसा ही होगा वो, ऐसा ही सोचा था

क्यूँ लगता है ये अपना? ये सच है या है सपना?

डर लगता है, कहीं हो ना जाए झूठ

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

My दिल goes mmm-mmm-mmm

Gayatri Iyer/Jaideep Sahni/Shaan/Vishal–Shekharの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ