menu-iconlogo
huatong
huatong
gravero-aasmaan-slowdd-remix-cover-image

Aasmaan (slowdd Remix)

Graverohuatong
nettenette247huatong
歌詞
収録
अधूरी सी हमारी यह कहानियाँ

आ संग पूरी करतें है चल दोनो

आ फिर दोहरायें वो सुहानी याद

मिलके ज़रा

है तेरे मेरे बीच जो भी खामियाँ

भुलाके जीयें अब चाहें कुछ भी हो

ख्वाबों का है बनाया मैने आशियाँ

उसमें तू एयेए

रहा ना जाता दूर्र अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बॅन गया

तू वो बॅन गया

साज़िशें भी हुई

तारोँकि उस घड़ी

लिख रहे थे नयी दास्तान

टूट के वो सभी

चाहते थे यही

बोलडू मैं कोई राज़ हा

रहा ना जाता दूर्र अब

बुला रही है राहें सब

जहाँ थी देख माँगी जो दुआ

तू वो बॅन गया

तू वो बॅन गया

जिसमें में बस्ते मेरे प्यार के सारे बादल

आ बता देना मिलूं कहाँ मैं तुझे कभी यूँ आकर

Graveroの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ