menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Pavansut Vinti Barambar

Hari Om Sharanhuatong
mismacayhuatong
歌詞
レコーディング

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार (2)

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार (2)

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता

दुखियों के तुम भाग्यविधाता,दुखियों के तुम भाग्यविधाता

सियाराम के काज संवारे,सियाराम के काज संवारे

मेरा कर उद्धार

पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन,मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,

तुम पर रीझे अवधबिहारी,तुम पर रीझे अवधबिहारी

भक्ति भाव से ध्याऊं तोहे,

कर दुखों से पार

पवनसुत विनती बारम्बार,पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन,मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार,पवनसुत विनती बारम्बार

जपूँ निरंतर नाम तिहारा,

जपूँ निरंतर नाम तिहारा,

अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा

राम भक्त मोहे शरण मे लीजे

भाव सागर से तार

पवनसुत विनती बारम्बार,पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन,मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार,पवनसुत विनती बारम्बार

हे दुःख भन्जन,मारुती नंदन,

सुन लो मेरी पुकार

पवनसुत विनती बारम्बार,पवनसुत विनती बारम्बार

Hari Om Sharanの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ