menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
दिल ये दिल, दिल ये दिल

दिल ये दिल ये दिल

दीवाना दीवाना है है ये दिल

दीवाने ने मुझको भी

आह कर डाला दीवाना

मैंने उसके शहर को छोड़ा

उसकी गली में दिल को तोड़ा

फिर भी सीने में धड़कता है ये दिल

मैंने दिल से उसे निकाला

जो न करना था कर डाला

फिर भी याद उसी को करता है ये दिल

ये दिल दीवाना दीवाना है है ये दिल

God saves the world

World saves the man

Man saves the heart

Heart saves love

दिल दिल दिल दिल दिल हाँ दिल

दिल की ख़ता भी है क्या

मुझको गिला भी है क्या

इस दिल्लगी के सिवा

दिल ने किया भी है क्या

आशिक है ये चोर नहीं मैं क्या करूँ

दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है मैं क्या करूँ

आशिक है ये चोर नहीं मैं क्या करूँ

दिल पे मेरा ज़ोर नहीं है मैं क्या करूँ

ये दिल दीवाना दीवाना है है ये दिल

दिल दिल कैसा बेपीर है वो एक तस्वीर है

मैं कहता हूँ तोड़ दे कहता है ज़ंजीर है

कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूँ

दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूँ

कोई कच्ची डोर नहीं है मैं क्या करूँ

दिल पे कोई ज़ोर नहीं है मैं क्या करूँ

ये दिल दीवाना दीवाना है ये दिल दीवाना दिल

दीवाने ने मुझको भी कर डाला दीवाना दीवाना दिल

दिल दिल दिल दिल, दिल दिल दिल दिल

दिल दिल दीवाना दिल दिल दिल

ये दिल

Hema Sardesai/Shankar Mahadevan/Sonu Nigamの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ