menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Banke Hawa Mein

hindi songshuatong
⟵꯭᪵〬𝙆𝙚𝙣𝙣𝙚𝙩𝙝ꜛ𝆺𝅥🤍huatong
歌詞
レコーディング
बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा

रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा

बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा

रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा

ऐसा ये नाता दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पायेंगे

रब से मांगा है की तुमको मर के भी हम चाहेंगे

खोकर मैं तुझको आवारा हो गया

दिल जो था मेरा तुम्हारा हो गया

तुम्हारा हो गया

सालों का रिश्ता अंजा अं ना हो गया

तुमसे मिले थे हां जमाना हो गया

मिलने को तड़पे बेगाना हो गया

दिल मेरा धड़के जमाना हो गया

रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा

दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा

रूह-ए-दारी रिश्तेदारी दिल ने पुकारा

दिल तो था आवारा देखो बन गया बेचारा

बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा

रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा

बनके हवा मैं बेजुबान मैं दिल लगाने आऊंगा

रातों को तेरा चाँद बनकर तुमको देखने आऊंगा

ऐसा ये नाता दिल लगाकर छोड़ नहीं हम पायेंगे

रब से मांगा है की तुमको मर के भी हम चाहेंगे

खोकर मैं तुझको आवारा हो गया

दिल जो था मेरा तुम्हारा हो गया

hindi songsの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ