menu-iconlogo
huatong
huatong
hriday-gattani-udan-choo-cover-image

Udan Choo

Hriday Gattanihuatong
pressingfatymehuatong
歌詞
収録
आँखों के तीर मेरे जिगर के

पार कर गयी

भोले सनम के धोखे से दिल पे

वार कर गयी

जबसे अपनी दे के गयी

नरम छुअन तू

उड़न छु हुआ हुआ

मेरा चैन उड़न छु

उड़न छु रहे नींदें

सारी रेन उड़न छु

इश्क़ एक तरफ़ा जो उधार कर गयी

था मैं बड़ा ही काम का बेकार कर गयी

अपनी धुन में करके गयी मस्त मगन तू

उड़न छु हुआ हुआ

मेरा चैन उड़न छु

उड़न छु रहे नींदें

सारी रेन उड़न छु

दिल हुआ मलंग है मेरा

चढ़ा जो रंग है तेरा

दीवाना दंग है तेरा

क्या खुद ने फुर्सत में

बनाया अंग है तेरा

दीवाना दंग है तेरा

दे मिलान का मौका दे हाँ

यूँ सजना को धोखा दे ना

थोड़े से दिन जो साथ में

गुज़ार कर गयी

मेरे नयन के सपने

बेशुमार कर गयी

धीमी सी जलती छोड़ गयी

ऐसी अगन तू

उड़न छु हुआ हुआ

मेरा चैन उड़न छु

उड़न छु रहे नींदें

सारी रेन उड़न छु

आँखों के तीर मेरे जिगर के

पार कर गयी

उड़न छु हुआ हुआ मेरा चैन उड़न छु

Hriday Gattaniの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ