menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kahani Suno 2.0 (Mashup)

Ishu Musichuatong
stacymo68huatong
歌詞
収録
कहानी सुनो, हा हा, जुबानी सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

है तमन्ना हमें

तुम्हे दुल्हन बनायें

तेरे हाथों पे मेहन्दी

अपने नाम की सजायें

किवें मुखड़े तो नज़रा हटावा

नई तेरे जेहा होर दिसदा

किवें मुखड़े तो नज़रा हटावा

नई तेरे जेहा होर दिसदा

दिल करदा मै तनु वेखि जावा

दिल करदा मै तनु वेखि जावा

नई तेरे जेहा होर दिसदा (कहानी सुनो)

हा हा, जुबानी सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

तू मेरा मै तेरी होइ तेरे जेहा मैनु दिसदा ना कोई

तेरी रावा विच हो तेरी रावा विच

हो तेरी रावा विच, अखियाँ बिछावा

नई तेरे जेहा होर दिसदा (कहानी सुनो)

नई तेरे जेहा होर दिसदा (हा हा, जुबानी सुनो)

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

प्रेम पियाला जबसे पिया है

प्रेम पियाला जबसे पिया है

जी का है ये हाल (तेरे आने की खुशबु, तेरे जाने का मंज़र)

अंगारों पे नींद आ जाए

काँटो पे आराम (सज़ायें सुनो)

जफ़ाएँ सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

साँसों की माला पे

हाँ साँसों की माला पे

सिमरू मैं पी का नाम

पी का नाम

है तमन्ना हमें

तुम्हे दुल्हन बनायें

तेरे हाथों पे मेहन्दी

अपने नाम की सजायें

तेरी लेले बालायें तेरे सदके उतारे

है तमन्ना हमें

नहीं मुश्किल वफ़ा जरा देखो यहां

तेरी आँखों बस्ता है मेरा जहां

कभी सुन तो ज़रा जो मैं कह ना सका

मेरी दुनिया तुम ही हो

तुम ही आसरा

हा हा, दुवाए सुनो सज़ाये सुनो

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था

कहानी सुनो, हा हा, जुबानी सुनो (किवें मुखड़े तो नज़रा हटावा)

मुझे प्यार हुआ था, इकरार हुआ था (नई तेरे जेहा होर दिसदा)

मुझे प्यार हुआ था, प्यार हुआ था (नई तेरे जेहा होर दिसदा)

प्यार हुआ था, प्यार हुआ था (नई तेरे जेहा होर दिसदा)

Ishu Musicの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ