menu-iconlogo
logo

Aanan Faanan (Mehfil Mix)

logo
歌詞
आनन फानन हुआ क्या से क्या

मैं जानेमन हुआ क्या से क्या

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

एक पल को मुझे देख के शरमाई थी ऑंखें

आँखों से गुजरता मुस्कान का साया

शायद मेरी ख़ामोशी ने हे कह दिया तुमसे

वो राज जो में तुमसे कभी कह न पाया

आनन फानन हुआ क्या से क्या

मैं जानेमन हुआ क्या से क्या

आनन फानन हुआ क्या से क्या

मैं जानेमन हुआ क्या से क्या

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

आनन फानन हुआ क्या से क्या

ये जानेमन हुआ क्या से क्या

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

आनन फानन हुआ क्या से क्या

कल क्या होगा ये मत सोचो

तुम ये देखो की शाम के दामन में क्या हे

मध्म मद्धम सी रोशनियों में धुन पे मचलते

जिस्मो पे हल्की हे दमक

लहराती हुयी समं दल बाहें

बलखाती हुई रेशम जुल्फें

ये अंध अंध ये झलक झलक

शीशों की खनक

शीशो को छूते नाजुक लब

जिनमें शाम के सुर्खी हे

हिरणी की वही आँखों में

अनजाने से पैगाम बसे

कोई देख के इनको बहके तो

इल्जाम किसे

इन लम्हो के पियालो में जितनी मस्ती हे

सारी की सारी तुम पी लो

इस शाम को जी भर के जी लो

कल जो भी होगा देखेंगे

तेरी मोहब्बत ही मेरी परस्तिश है

मेरी तू हो जाए मेरी ये कोशिश है

सुन ले मेरी तमन्ना तय है मेरी ही बनना

ऐ मेरी नीलम परी

देख मेरी ये बाहें देख ले ये निगाहें

है कितनी प्यार भरी

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

आनन फानन हुआ क्या से क्या

मुझको तेरी ये आवाज से खुसबू आती हे

और खुसबू में रंग दिखाई देते हे

तू जब नहीं हे तब भी हे तू साथ मेरे

मीलों से छूते हे तुझको हाथ मेरे

वो जो तेरी साँसों में हे घुले हुए

कहीं रहूं वो गीत सुनाई देते हे

बादल तितली कलियाँ

लहरें फूल हवा ये सब तेरे रूप दिखाई देते हे

में हूँ तेरा नाम हे तेरी बातें हे

हर पल दोहराता तेरा अफसाना हूँ

मुझको तो अब होश नहीं हे

तू ही बता सब कहते हे में तेरा दीवाना हूँ

दिल जिसे ढूंढें है तू वही दिलकश है

दिल जिसे माँगे है तू वही मेहमश है

तुझको एक दिन है पाना दिल का ये है तराना

हर सुबह हर शाम है

तुझको ही याद करना तेरी ही बात करना

मेरा यही काम है

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

आनन फानन हुआ क्या से क्या

मैं जानेमन हुआ क्या से क्या

धड़का धड़का धड़का सा दिल

कहता है ये फ़साना

तड़पा तड़पा तड़पा सा दिल

चाहे तेरे पास आना

आनन फानन हुआ क्या से क्या

मैं जानेमन हुआ क्या से क्या