menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

PAHELE BHI MEIN BY JD /PIHU

JDhuatong
100045182208huatong
歌詞
レコーディング
पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ

पहली दफ़ा ही मिलके लगा

तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे

मरहम-मरहम दिल पे लगा

[Pre-Chorus]

पागल-पागल हैं थोड़े

बादल-बादल हैं दोनों

खुल के बरसें, भीगें, आ ज़रा

[Chorus]

पहले भी मैं तुमसे मिला हूँ

पहली दफ़ा ही मिलके लगा

तूने छुआ ज़ख़्मों को मेरे

मरहम-मरहम दिल पे लगा

[Instrumental-break]

[Verse 1]

ग़लत क्या, सही क्या, मुझे ना पता है

तुम्हें 'गर पता हो, बता देना

मैं अरसे से ख़ुद से ज़रा लापता हूँ

तुम्हें 'गर मिलूँ तो पता देना

खो ना जाना मुझे देखते-देखते

JDの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ