menu-iconlogo
logo

Sonay Do

logo
歌詞
बादलों से मैं उपर

बारीशों को छूता हूँ

नीली धूप देखी किरणे

हाथों में रखता हू

मुझे उड़ते ही जाना है (मुझे उड़ते ही जाना है)

ये मंज़र क्या सुहाना है

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

पनियों के नीचे मैं

मोतियों से कहता हू

मछलियों की बातें मैं

सीपियों से सुनता हू

कई मौजो को आना है

कई मौजो को आना है

ये मंज़र क्या सुहाना है

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

ना जागु रहूँगा यहीं

मिला क्या मुझे कहूँगा कभी

एक सपने में गुम मैं हू

कभी आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

आँख लगी तो दुनिया बदली

हो सोने दो

Sonay Do by K. S. Chithra,Kattassery Joseph Yesudas - 歌詞&カバー