menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

LADLA KHATU WALE KA

Kanhiya Lal Mittalhuatong
mrs.marissa619huatong
歌詞
レコーディング
हो ओ हांजी खाटू जाने वाले

हो ओ सभी श्याम प्रेमी है

लेकिन कुछ उन्हों में बाबा के लाडले हो जाते है

हो ओ ये भजन उन लाडले भक्तों के लिए

जय श्री श्याम

ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

मैं लाडला खाटू वाले का

मैं लाडला खाटू वाले का

भारत में राजस्थान है

अजी जयपुर जिसकी शान है

जयपुर के पास ही रिंगस है

रिंगस से उठता निशान है

भारत में राजस्थान है

अजी जयपुर जिसकी शान है

जयपुर के पास ही रिंगस है

रिंगस से उठता निशान है

भगतों के पालनहारे का

घनश्याम मुरली वाले का

मैं लाडला खाटू वाले का

ओ ओ ओ ओ

लाडला खाटू वाले का

क्या समझे

ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

मैं लाड़ला खाटु वाले का

मैं लाड़ला खाटु वाले का

दुनिया में निराली शान है

कहलाता बाबा श्याम है

कोई फूल चढ़ा ले जाता है

कोई छपन भोग लगाता है

दुनिया में निराली शान है

कहलाता बाबा श्याम है

कोई फूल चढ़ा ले जाता है

कोई छपन भोग लगाता है

सब को खुश रखने वाले का

घनश्याम मुरली वाले का

मैं लाडला खाटू वाले का

लाडला खाटू वाले का

ना ना ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

मै लाड़ला हो लीले वाले का

हो ओ ओ

लाड़ला मै खाटु वाले का

जो मैंने कभी ना सोचा था

जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था

मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया

मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया

जो मैंने कभी ना सोचा था

जहाँ कोशिश से ना पहुँचा था

मेरे श्याम ने मुझको बचा लिया

मुझे मंज़िल तक पहुंचा दिया

कन्हैयाँ मुरली वाले का

घनश्याम मुरली वाले का

बस लाडला खाटू वाले का

बस लाडला खाटू वाले का

ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

ना गोरे का ना काले का

घनश्याम मुरली वाले का

मैं लाड़ला खाटु वाले का

मैं लाड़ला खाटु वाले का

लाड़ला खाटु वाले का (ओ ओ)

Kanhiya Lal Mittalの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ