menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Kaal Bhi Uska Kya Kare

Kishan Bhagathuatong
skiopperhuatong
歌詞
収録
क्रिया चले, ना तंत्र चले, ना रहे दुखों का डेरा

क्रिया चले, ना तंत्र चले, ना रहे दुखों का डेरा

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो, बाबा, तेरा

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो, बाबा, तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

अरे, tension है किस बात की?

जब कृपा भोलेनाथ की

रहे घमंड किस बात का?

जब साथ भोलेनाथ का

चिंता, ना कोई भय हो, महादेव, तुम्हारी जय हो

ओ, करते रहे सब भक्ति तेरी, भला हो सब तेरे लाल का, हाए

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो, बाबा, तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

ना कोई message, ना कोई call

अपने तो बस बाबा महाकाल

ना कोई पीए, ना कोई सीए

अपुन तो बस तेरी भक्ति में जीए

आलकी की पालकी, जय बोलो महाकाल की

साथ रहे जो तेरा, डर ना माया और जंजाल का, हाए

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो महाकाल का

काल भी उसका क्या करे, जो भक्त हो, बाबा, तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

तू है मेरा, मैं हूँ तेरा

शिव से नाता जोड़ दो, बाकी शिव पर छोड़ दो

शिव ही सच्चे संगी हैं, बाकी रिश्ते तोड़ दो

तू संग तो जग सारा संग, तुझ बिन मैं तो अकेला हूँ

क्या लेना इस दुनिया से, महादेव, तेरा चेला हूँ

क्या लेना इस दुनिया से, महादेव, तेरा चेला हूँ

...जो भक्त हो, बाबा, तेरा

...जो भक्त हो, बाबा, तेरा

Kishan Bhagatの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ