menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Jahan Teri Yeh Nazar Hai - Remix

Kishore Kumar/Lalithuatong
cybeifhipplhuatong
歌詞
レコーディング
जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

बच ना सका कोई, आए कितने

लंबे हैं मेरे हाथ इतने

देख इधर, यार, ध्यान किधर है?

अरे, देख इधर, यार, ध्यान किधर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

क्यों नहीं, जानी, तू ये समझता?

काम नहीं ये है तेरे बस का (कुकड़ु-कुकू)

क्यों नहीं, जानी, तू ये समझता?

काम नहीं ये है तेरे बस का

होश में आजा, ध्यान किधर है?

अरे, होश में आजा, ध्यान किधर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

मेरी तरफ़ जो उठा है तन के

कट के वहीं हाथ गिरा बदन से

अरे, मेरी तरफ़ जो उठा है तन के

कट के वहीं हाथ गिरा बदन से

सामने आए किस का जिगर है?

हाँ, सामने आए किस का जिगर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए

बंद हो मुट्ठी, अरे, चीज़ निकल जाए

(गिली-गिली-गिली, छू-छू-छू)

अरे, चाल ये बंदा ऐसी भी चल जाए

बंद हो मुट्ठी, अरे, चीज़ निकल जाए

ये भी करिश्मा देख इधर है

हाँ, ये भी करिश्मा देख इधर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

बच ना सका कोई, आए कितने

लंबे हैं मेरे हाथ इतने

देख इधर, यार, ध्यान किधर है?

अरे, देख इधर, यार, ध्यान किधर है?

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

जहाँ तेरी ये नज़र है, मेरी जाँ, मुझे ख़बर है

Kishore Kumar/Lalitの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ