menu-iconlogo
huatong
huatong
歌詞
レコーディング
आज कल तनहा मैं कहाँ हूँ, साथ चलता कोई

उसकी हमें आदत होने की, आदत हो गई

वो जो मिला है जबसे, उसकी सोहबत हो गई

इक ज़रा मासूम से दिल की आफत हो गई

सुन ले ज़रा, सुन ले ज़रा

दिल ने कहा, इतना बस मुझे पता है

आय ऐम इन लव, आय ऐम इन लव

तू ही बता जाने क्या मुझे हुआ है

ओंस बूंदों में तू है, आँखें मूंदूँ मैं तू है

दिशाओं दस तू है, तू ही है बस तू है

दिल का शहर तू है, अच्छी खबर तू है

फुर्सत की हँसी तू है, जो भी थी कमी तू है

ओंस बूंदों में तू है, आँखें मूंदूँ मैं तू है

दिशाओं दस तू है, तू ही है बस तू है

दिल का शहर तू है, अच्छी खबर तू है

फुर्सत की हँसी तू है, जो भी थी कमी तू है

तू है मेरा, तू है मेरा, कुछ मैं जानूँ ना

इतना बस मुझे पता है

आई एम इन लव आय ऐम इन लव

तू ही बता जाने क्या मुझे हुआ है

बादल पे चलता हूँ मैं, गिरता संभलता हूँ मैं

ख्वाहिशें करता हूँ मैं, खोने से डरता हूँ मैं

जागा न सोया हूँ मैं, मुसाफिर खोया हूँ मैं

कुछ सरफिरा सा हूँ मैं, बुद्धू ज़रा सा हूँ मैं

बादल पे चलता हूँ मैं, गिरता संभलता हूँ मैं

ख्वाहिशें करता हूँ मैं, खोने से डरता हूँ मैं

जागा न सोया हूँ मैं, मुसाफिर खोया हूँ मैं

कुछ सरफिरा सा हूँ मैं, बुद्धू ज़रा सा हूँ मैं

दिल क्या करे, दिल क्या करे, तेरे बिना

इतना बस मुझे पता है

आई एम इन लव आय ऐम इन लव

तू ही बता जाने क्या मुझे हुआ है

KK/Dominique/Neelesh Misra/Pritamの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ