menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Tukur Tukur Dekhte Ho Kya

Kumar Sanu/Poornima Jayaramhuatong
sloand2000huatong
歌詞
レコーディング
गोरिया, सजन को लुभा ले अपने

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ऐसा भी मुझ में है क्या?

ऐसा भी मुझ में है क्या?

सर से क़दम तक है तू नशा

सर से क़दम तक है तू नशा

देखकर, सनम, ये तेरा दीवानापन

धड़के रुक-रुक के मेरा मन

हो, आज मेरे दिल में क्या है, कैसे कहूँ?

रंग कोई लाएगा अपना मिलन

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

लहराएँ मन में उमंगों के धारे

मुझे भी आते हैं दिन में नज़र तारें

हाँ, लहराएँ मन में उमंगों के धारे

मुझे भी आते हैं दिन में नज़र तारें

पहलूँ में पल भर तो आ जाओ दिलबर

लिखा है तेरा ही नाम मेरे दिलपर

तो फिर क़रीब आ ज़रा

आना, क़रीब आ ज़रा

ना बाबा ना, ना बाबा ना

ना बाबा ना, ना बाबा ना

देखकर, सनम, ये तेरा दीवानापन

धड़के रुक-रुक के मेरा मन

हो, आज मेरे दिल में क्या है, कैसे कहूँ?

रंग कोई लाएगा अपना मिलन

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

जाने ये क्या चीज़ दिल की लगी है

मीठी-मीठी बेबसी है

हाँ, जाने ये क्या चीज़ दिल की लगी है

मीठी-मीठी बेबसी है

इक पल भी रह ना सकूँगा तेरे बिन

मेरे भी दिल का आलम यही है

ज़िंदगी का आ गया मज़ा

ज़िंदगी का आ गया मज़ा

हाँ, जान-ए-जाँ, हाँ, दिलरुबा

हाँ, जान-ए-जाँ, हाँ, दिलरुबा

देखकर, सनम, ये तेरा दीवानापन

धड़के रुक-रुक के मेरा मन

हो, आज मेरे दिल में क्या है, कैसे कहूँ?

रंग कोई लाएगा अपना मिलन

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

(टुकुर-टुकुर, टुकुर-टुकुर)

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

हाँ, ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

टुकुर-टुकुर देखते हो क्या?

बोलो, पिया देखते हो क्या?

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ज़ुल्फ़ें तेरी, चेहरा तेरा

ऐसा भी मुझ में है क्या?

ऐसा भी मुझ में है क्या?

सर से क़दम तक है तू नशा

सर से क़दम तक है तू नशा

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

(गोरिया, सजन को लुभा ले अपने)

(सुंदर-सलोने सजाले सपने)

Kumar Sanu/Poornima Jayaramの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ