menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Yaad Rahega Pyar Ka Ye

Lata jee/Mukeshhuatong
JitendraShak_star099huatong
歌詞
収録
फिल्म : उम्र क़ैद

गायक : लता मंगेशकर, मुकेश

गीतकार : गुलशन बावरा

संगीत : मास्टर सोनिक

*********************

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये (आलाप - फिमेल )

रंगीन ज़माना याद रहेगा

इस दुनिया में छोटी सी अपनी

दुनिया बसाना याद रहेगा

हो याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

**********************

एक हैं हम और एक रहेंगे

सुख में भी और दुख में भी

हो एक हैं हम और एक रहेंगे

सुख में भी और दुख में भी

जब-तक है साँसों का बंधन

जब-तक है साँसों का बंधन

ये बंधन टूटे न कभी

जनम-जनम ये रस्में निभाने की

जनम-जनम ये रस्में निभाने की

क़समें खाना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

**********************

अपनी जहाँ में मधुर हसीं की

गूँज कभी ना माँद पड़े

हो अपनी जहाँ में मधुर हसीं की

गूँज कभी ना माँद पड़े

जो भी क़दम बढ़ता हो अपना

जो भी क़दम बढ़ता हो अपना

एक दूजे की ओर बढ़े

प्यार में झूम के दो सायों का

प्यार में झूम के दो सायों का

एक हो जाना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

याद रहेगा प्यार का ये (आलाप - फिमेल )

रंगीन ज़माना याद रहेगा

इस दुनिया में छोटी सी अपनी

दुनिया बसाना याद रहेगा

हो याद रहेगा प्यार का ये

रंगीन ज़माना याद रहेगा

Lata jee/Mukeshの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ