menu-iconlogo
huatong
huatong
mukeshhemlata-le-chal-mere-jeevan-saathi-cover-image

Le Chal Mere Jeevan Saathi

Mukesh/Hemlatahuatong
nationahuatong
歌詞
収録
संगीत कल्याणजी आनंदजी

गीतकार गुलशन बावरा

गायक मुकेश, हेमलता

ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी

ले चल मुझे उस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है जहाँ..

हम तुम, हम तुम जन्मों के साथी

हम तुम हो जिस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है वहाँ..

ले चल,

जब से नज़र में आप बसे हैं,

जब से नज़र में आप बसे हैं,

मस्ती सी छाई है आँखों में

छाई रही है ये मस्ती,

बस जाए दिल की बस्ती

महकी रहे वादियाँ...

ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी

ले चल मुझे उस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है जहाँ..

ले चल,

प्रीत का बंधन बाँध के तुमने,

प्रीत का बंधन बाँध के तुमने,

प्रीत पे ही उपकार किया है

अब ये बंधन ना टूटे,

युग युग ये साथ ना छूटे

चलता रहे यूँ कारवाँ...

ले चल, ले चल मेरे जीवन साथी

ले चल मुझे उस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है जहाँ..

हम तुम, हम तुम जन्मों के साथी

हम तुम हो जिस दुनिया में,

प्यार ही प्यार है वहाँ..

ले चल,

Mukesh/Hemlataの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ