menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Mere Yaaraa Reprise (From "T-Series Acoustics")

Neeti Mohan/Akashdeep Sengupta/Rashmi Viraghuatong
reegreen68huatong
歌詞
レコーディング
तेरी-मेरी बातें होती रहें, ऐसी मुलाक़ातें होती रहें

तू जो मेरे पास रहे, जादू सा यूँ चलता रहे

होना है जिसे वो हो जाने दो, खोना है इसे तो खो जाने दो

दूर से तो होगा नहीं, थोड़ा तो क़रीब आने दो

हो, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला

ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका

मेरे यारा (मेरे यारा)

मेरे यारा (मेरे यारा)

मान जा ना, मेरे यारा

तुम से दिल जब से मिला है

कोई तो वजह है, इश्क़ हुआ है

इतनी सी बात समझ लो

सारे जहाँ में तुम से हुआ है

हो, लाखों मिले, कोई भी ना तुम सा मिला

ओ, मेरा ये दिल तेरी ओर चलता गया, ना रुका

मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा

आ के मुझे थाम ले, तू भी मेरा नाम ले

मेरे यारा, मेरे यारा, मान जा ना, मेरे यारा

मेरे यारा (मेरे यारा), मेरे यारा (मेरे यारा)

मान जा ना, मेरे यारा

Neeti Mohan/Akashdeep Sengupta/Rashmi Viragの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ