menu-iconlogo
huatong
huatong
avatar

Falak Tak Chal Bol Na Halke Halke (Cover)

Nehaal Naseem/Aashir Wajahathuatong
princess7_4_83huatong
歌詞
レコーディング
हम्म चल वो चौबारे ढूंढें

जिनमें चाहत की बूँदें

सच कर दे सपनो को सभी

हा आँखों को मीचे मीचे

मैं तेरे पीछे पीछे

चल दूँ जो कह दे तू अभी

हो बहारों के छत हो

दुआओं के ख़त हो

पढ़ते रहे ये ग़ज़ल हो

फलक तक चल साथ मेरे

फलक तक चल साथ चल

फलक तक चल साथ मेरे

फलक तक चल साथ चल

धागे तोड़ लाओ चांदनी से नूर के

घूँघट ही बना लो रोशनी से नूर के

आ शर्मा गई जो आग़ोश में लो

साँसों से उलझी रहें मेरी साँसे

बोल ना हल्के हल्के, बोल ना हल्के हल्के

होंठ से हल्के हल्के, बोल ना हल्के

बोल ना हल्के हल्के, बोल ना हल्के हल्के

होंठ से हल्के हल्के, बोल ना हल्के, हु हु, क्या बात, है very nice

Nehaal Naseem/Aashir Wajahatの他の作品

総て見るlogo

あなたにおすすめ